भोपाल: भोपाल रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एसएसटी और जीआरपी ने सागर के एक यात्री से 17 लाख 20 हजार 200 रुपए बरामद किए है। यात्री के संतोषजनक जवाब नहीं देने के चलते पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। जीआरपी थाने में उससे पूछताछ की जा रही है।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के मुख्य रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान सागर के रहने वाले राजेंद्र कुमार जैन 17 लाख से अधिक की नकद राशि जब्त की गई है।