भिंड/दतिया/भितरवार: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलावर को पांच ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कीं। उन्होंने भिंड में कहा- कर्नाटक, पंजाब में कांग्रेस सरकार है। कोई भी पता कर ले। वहां इन्होंने एक फूटी कौड़ी कर्जा माफ नहीं किया है, लेकिन यहां झूठ बोल रहे हैं। कांग्रेस झूठ की शहंशाह है। अभी तो यह 10 दिन में आसमान से तारे तोड़कर लाने की भी कहेंगे, लेकिन बाद में कुछ नहीं करेंगे। इसलिए भाजपा की सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चुनाव के समय किसान की याद आती है, लेकिन किसान के पसीने के कीमत सिर्फ भाजपा ही चुका सकती है। यह बात उन्होंने भिंड में आयोजित सभाओं में कही।
मुख्यमंत्री ने दतिया में कांग्रेस के विज्ञापन पर तंज कसते हुए कहा कि गुस्सा जनता को नहीं, कांग्रेसियों को आता है। हमने सड़कें बनवाईं, इसलिए उन्हें गुस्सा आता है। बिजली घर-घर पहुंचाई, इसलिए उन्हें गुस्सा आता है। हमने 12 हजार 554 घरों में बिजली दी, इसलिए उन्हें गुस्सा आता है। किसानों को पानी दिया, इसलिए उन्हें गुस्सा आता है।
उन्होंने कहा- हमने मोहना को नगर परिषद बनाने की बात कही थी, लेकिन आचार संहिता के कारण मोहना नगर परिषद नहीं बन सकी। चुनाव के बाद सबसे पहले मोहना को नगर परिषद का दर्जा दिलाया जाएगा। भाजपा का उद्देश्य सरकार को विकसित राज्य बनाना है। हमने बेटियों की शिक्षा की और उनके विवाह की चिंता की, जिससे लाड़ली लक्ष्मी योजनाओं और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से उनके विवाह हो रहे। बेटी होने पर उसकी चिंता उनके मां-बाप को नहीं हमारी सरकार की जिम्मेदारी बनती है।