भोपाल: कलियासोत डैम के पास एक्सीलेंस कॉलेज के सामने तेज रफ्तार कार ने दंपती को टक्कर मार दी। कई फीट ऊपर उछलकर वे जमीन पर गिर गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवती लोगों के हत्थे चढ़ गई। इससे पहले कि वे उसे पुलिस के हवाले करते वह भी फरार हो गई। पुलिस ने मौके से कार और युवती का मोबाइल फोन जब्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दंपति हजारी लाल मेहरा और उनकी पत्नी विमला मेहरा ईश्वर नगर के रहने वाले थे। उनके साथ उनका बेटा भी थी। माता-पिता ठेले को धक्का देते हुए जा रहे थे। बेटा कुछ दूरी पर था। इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन के गेट के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गई। हजारी लाल उछलकर वहीं गिर पड़े, जबकि उनकी पत्नी उछलकर झाड़ियों में गिर गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस युवक-युवती की तलाश कर रही है।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दंपती को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया। गाड़ी सड़क के नीचे जंगल में उतर गई। उसके बाद वह झाड़ियों में से कार को निकालने का प्रयास करता रहा, लेकिन वह कार को बाहर नहीं निकाल पाया। गेट लॉक होने के कारण कार सवार युवक कार के पीछे का कांच तोड़कर निकलकर भाग गए, जबकि युवती लोगों के हत्थे चढ़ गई। इससे पहले कि वे उसे पुलिस के हवाले करते वह भी फरार हो गई। पुलिस ने मौके से कार और युवती का मोबाइल फोन जब्त किया है।