मध्यप्रदेश/सतना: बिरसिंहपुर कस्बे में बस और स्कूल वैन की टक्कर में सात बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। नौ जख्मी हैं। इनमें दो बच्चों समेत कुछ ही हालत नाजुक है। सभी बच्चे लकी कॉन्वेंट स्कूल के हैं। घटना गुरुवार सुबह नौ बजे की है। पुलिस ने बताया कि छह बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वैन के ड्राइवर ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, एक अन्य बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। बस की तेज रफ्तार हादसे की वजह बताई जा रही है।
मध्य प्रदेश के सतना में हुई दुर्घटना से गहरा दुख पहुंचा है। संकट की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हादसे में जो घायल हुए हैं, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 22, 2018
सतना सड़क हादसे की खबर से स्तब्ध हूं, मन दुखी है। हादसे में हताहत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 22, 2018
मध्य प्रदेश में हुए बस हादसे की ख़बर सुनकर बहुत ही दुख पहुँचा है|
ईश्वर से प्रार्थना है कि जो जख्मी हैं उन्हें जल्द से जल्द राहत मिले|
बच्चों के माता-पिता के साथ मैं अपनी गहरी समवेदना व्यक्त करता हूँ|
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 22, 2018