- प्रदेश

आईआईएम-इंदौर के अगले निदेशक होंगे हिमांशु राय

इंदौर: आईआईएम लखनऊ में मानव संसाधन प्रबंधन के प्रोफेसर हिमांशु राय को इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM-I) का अगला निदेशक नियुक्त किया गया है। आईआईएम-आई की ओर से बृहस्पतिवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि संस्थान के संचालक मंडल ने अगले निदेशक के रूप में राय के नाम पर मुहर लगायी है।

राय आईआईएम-आई के वर्तमान निदेशक ऋषिकेश टी. कृष्णन की जगह लेंगे। निदेशक के रूप में कृष्णन का पांच वर्षीय कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। कृष्णन ने आईआईएम-आई के अगले निदेशक के रूप में राय की नियुक्ति पर कहा, “राय को आईआईएम-आई के संचालक मंडल ने कठिन चयन प्रक्रिया के तहत चुना है। मुझे उम्मीद है कि वह संस्थान को नयी ऊंचाइयों पर ले जायेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *