- खेल

एमसी मेरी कॉम ने रचा इतिहास, छठी बार वर्ल्ड चैंपियन

नई दिल्ली: सुपरमॉम 35 वर्षीय एमसी मेरी कॉम ने शनिवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप में खिताबी सिक्सर लगाते हुए इतिहास रच दिया। दिल्ली के केडी जाधव हॉल में हुई 48kg कैटिगरी के फाइनल फाइट में उन्होंने यूक्रेन की हन्ना ओकोता को 5-0 (30-27, 29-28, 29-28, 30-27, 30-27) से हराया और रेकॉर्ड छठी बार महिला विश्व कप का खिताब जीतने का गौरव हासिल किया। मेरी कॉम इस जीत के बाद भावुक हो गईं। तिरंगा लहराते समय उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

 

कब-कब जीता खिताब

चैंपियनशिप कब वेट कैटिगरी (Kg)
पहली 2002 45
दूसरी 2005 46
तीसरी 2006 46
चौथी 2008 46
5वीं 2010 48
छठी 2018 48

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *