भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव एकसाथ लड़ रही समाजवादी पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच गठबंधन मतदान से पहले ही टूट गया। भजपा को 10 सीटों पर लाभ की संभावना। चुनाव प्रचार को लेकर हुई अनुबन के चलते गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेशचन्द्र बकोरिया ने शनिवार की सुबह समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया। अब दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे और एक-दूसरे का प्रचार भी नहीं करेंगे। वैसे अब प्रचार के लिए केवल दो दिन शेष बचे हैं। आगामी 26 नवम्बर की शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा।