नई दिल्ली: भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारतीय ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे की सराहना की। उन्होंने सोमवार को कहा, मैं राम मंदिर मुद्दे पर उद्धव ठाकरे की कोशिशों की तारीफ करती हूं। राम मंदिर सिर्फ भाजपा का पेटेंट नहीं है। मैं सपा, बसपा, अकाली दल जैसे दलों और (असदउद्दीन) ओवैसी, आजम खान जैसे नेताओं से अपील करती हूं कि आगे अाएं और मंदिर निर्माण के लिए समर्थन दें।
उद्धव ठाकरे शनिवार को दो दिन के दौरे पर अयोध्या पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि मैं यहां चार साल से सो रहे कुंभकर्ण को जगाने आया हूं। उद्धव ने कहा था कि अगर मंदिर निर्माण के लिए भाजपा कानून लाती है तो शिवसेना सरकार को समर्थन देगी।