भोपाल: चुनाव प्रचार सामाप्त होने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह परिवार सहित न्यूमार्केट स्थित कॉफी हाउस पहुंचे। उनके साथ पत्नी साधना सिंह और छोटे बेटे कुणाल भी थे। मुख्यमंत्री को कॉफी हाउस जाता देख लोगों की भीड़ लग गई। मुख्यमंत्री ने वहां डोसा और कॉफी अॉर्डर की। मुख्यमंत्री यहां काफी रिलेक्स मूड में दिखे। उन्होंने कहा कि करीब चार महीने चुनाव की व्यस्तता के चलते परिवार को बिलकुल भी समय नहीं दे पाया।