- खेल

हॉकी के खुमार में डूबा भुवनेश्वर

 खेल/भुवनेश्‍वर: ओडिशा के भुवनेश्‍वर में इस माह के अंत में शुरू होने वाले हॉकी वर्ल्‍डकप 2018 (Hockey World Cup 2018) में खेलप्रेमियों को मनप्रीत सिंह के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम (Indian Hockey Team)से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्‍मीद हैं. इस महत्‍वपूर्ण टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 27 नवंबर को भुवनेश्‍वर के कलिंगा स्‍टेडियम में होगा, जिसमें बॉलीवुड सितारे माधुरी दीक्षित और एआर रहमान प्रस्‍तुति देंगे. टूर्नामेंट में दुनियाभर की चुनिंदा 16 टीमें हिस्‍सा लेंगी जिन्‍हें चार पूल में बांटा गया है.

भारतीय टीम को बेल्जियम, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के साथ पूल सी में रखा गया है. 27 नवंबर को आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह के बाद 28 नवंबर से मुकाबलों का दौर शुरू हो जाएगा. भारतीय टीम को अपना पहला मैच 28 नवंबर को ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है.

टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है..
गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, बिरेंद्र लाकड़ा, वरुण कुमार, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार, अमित रोहिदास, मिडफील्डर्स : मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंग्लेनसना सिंह (उप कप्तान), नीलकांता शर्मा, हार्दिक सिंह, सुमित, फॉरवर्ड : आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय और सिमरनजीत सिंह.

टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस प्रकार है..
28 नवंबर, बुधवार: बेल्जियम vs कनाडा (5 PM) और भारत vs दक्षिण अफ्रीका (7PM)
29 नवंबर, गुरुवार: अर्जेंटीना vs स्‍पेन (5 PM) और न्‍यूजीलैंड vs फ्रांस  (7PM)
30 नवंबर, शुक्रवार: ऑस्‍ट्रेलिया vs आयरलैंड (5 PM) और इंग्‍लैंड vs चीन (7PM)
1  दिसंबर, शनिवार: नीदरलैंड्स  vs मलेशिया (5 PM) और जर्मनी vs पाकिस्‍तान (7PM)
2  दिसंबर, रविवार: कनाडा  vs दक्षिण अफ्रीका (5 PM) और भारत vs बेल्जियम (7PM)
3  दिसंबर, सोमवार: स्‍पेन  vs फ्रांस (5 PM) और न्‍यूजीलैंड vs अर्जेंटीना (7PM)
4   दिसंबर, मंगलवार: इंग्‍लैंड  vs ऑस्‍ट्रेलिया (5 PM) और आयरलैंड vs चीन (7PM)
5 दिसंबर, बुधवार: जर्मनी  vs नीदरलैंड्स (5 PM) और मलेशिया vs पाकिस्‍तान (7PM)
6 दिसंबर, गुरुवार: स्‍पेन  vs न्‍यूजीलैंड (5 PM) और  अर्जेंटीना vs फ्रांस (7PM)
7 दिसंबर, शुक्रवार: ऑस्‍ट्रेलिया  vs चीन (5 PM) और  आयरलैंड vs इंग्‍लैंड  (7PM)
8 दिसंबर, शनिवार: बेल्जियम  vs दक्षिण अफ्रीका (5 PM) और  कनाडा  vs भारत (7PM)
9  दिसंबर, रविवार: मलेशिया vs जर्मनी (5 PM) और  नीदरलैंड्स vs पाकिस्‍तान (7PM)
10 दिसंबर, सोमवार: पूल ए की नंबर दो टीम  vs पूल बी की नंबर तीन टीम (4:45 PM) और  पूल बी की नंबर दो टीम vs पूल ए की नंबर तीन टीम (7PM)
11 दिसंबर, मंगलवार: पूल सी की नंबर दो टीम vs पूल डी की नंबर तीन टीम  (4:45 PM)और पूल डी की नंबर दो टीम vs पूल सी की नंबर तीन टीम (7PM)
12 दिसंबर (दो क्‍वार्टर फाइनल): पूल ए की नंबर वन टीम vs पूल बी की नंबर दो और पूल ए की नंबर तीन टीम के मैच की विजेता  (4:45 PM)
पूल बी की नंबर एक टीम vs पूल ए की नंबर एक और पूल बी की नंबर तीन टीम के मैच की विजेता (7PM)
13 दिसंबर (दो क्‍वार्टर फाइनल): पूल सी की नंबर एक टीम vs पूल डी की नंबर दो और पूल सी की नंबर तीन टीम के मैच की विजेता (4:45 PM)
पूल डी की नंबर एक टीम vs पूल सी की नंबर दो और पूल डी की नंबर तीन टीम के मैच की विजेता (7PM)
15 दिसंबर: दोनों सेमीफाइनल (4PM और 6:30 PM)
16 दिसंबर: कांस्‍य पदक का मैच (4:30 PM) और फाइनल मैच (7PM)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *