गुना/बमौरी: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में गुना में मतदान करवाने की प्रक्रिया में लगे एक कर्मचारी की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम सोहनलाल बाथम है जो पीठासीन अधिकारी थे। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया जा रहा है। यह घटना गुना लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 28 बमौरी सीट की बताई जा रही है। सोहनलाल बाथम बमौरी के परांठगांव मतदान केंद्र पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि वे मतदान प्रक्रिया के बीच अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान हार्ट अटैक आ गया।