- देश, प्रदेश

मध्य प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 27 फीसदी मतदान

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज 230 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान के मद्देनजर चुनाव आयोग ने राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पिछले 15 साल से मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से प्रदेश में कमल खिलाने का दावा कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस भी सत्ता विरोधी लहर के बलबूते अपना वनवास खत्म करने का प्रयास कर रही है। बसपा और सपा के चुनावी मैदान में उतरने से मध्य प्रदेश का मुकाबला रोचक हो गया है। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

मध्य प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 27 फीसदी मतदान, कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायतों के बीच मतदान जारी| कुछ जगहों से ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में खराबी की शिकायत मिली है, जिन्हें बदला गया है। अगर किसी पोलिंग बूथ पर मतदाता वोट डालने से वंचित रहते हैं तो वहां पुनर्मतदान कराने पर विचार होगा: मुख्य चुनाव आयुक्त

ईवीएम में खराबी की शिकायतों पर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की मतदान के लिए समय बढ़ाने की मांग, मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- स्थानीय चुनाव अधिकारी ले सकते हैं फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *