मध्य प्रदेश और मिजोरम में आज वोटर नई सरकार बनाने का फैसला करेगा. MP में शिवराज सिंह चौहान के सामने अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है, बीजेपी की कोशिश है कि वह एक बार फिर सरकार बना जीत का चौका लगाए. MP में 230 और मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है|
मिजोरम विधानसभा चुनाव की सभी 40 सीटों के लिए मतदान जारी है. राज्य में कुल 209 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 768,181 मतदाता करेंगे. राज्य में 1164 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मिजोरम में दोपहर बाद 3 बजे तक 58 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया|
पूर्वोत्तर में अब मिजोरम ही अकेला ऐसा राज्य है, जहां कांग्रेस की सरकार है. साल 2008 से कांग्रेस यहां सत्ता में है और तीसरी बार भी सत्ता में आने के लिए जद्दोजहद कर रही है. मिजोरम की 40 सीटों में से बीजेपी ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं|