मप्र/भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कई स्थानों पर ईवीएम की खराबी सामने आई है। इस बीच भोपाल, होशंगाबाद, रीवा, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा समेत 18 शहरों से 200 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में खराबी की शिकायतें मिली हैं।
विंध्य इलाके में सतना के टिकुरिया टोला शासकीय माध्यमिक शाला में ईवीएम मशीन खराब निकली। यहां सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होना था, लेकिन अब मतदान केंद्र अधिकारी ने बताया कि वोटिंग एक घंटे देर से शुरू हुई। इसके अलावा मैहर के दूबेही गांव में भी ईवीएम खराब होने से मतदान समय पर शुरू नहीं हो पाया।
भोपाल में 15, होशंगाबाद में 20, रीवा में 20, ग्वालियर में 25, जबलपुर में 15, खंडवा में 46, बुरहानपुर में 15, खरगोन में 3, बड़वानी में 6, इंदौर में 17, शाजापुर में 2, उज्जैन में 6, देवास में 12, आगर-मालवा में 3, रतलाम में 15, झाबुआ में 5, मंदसौर में 2, आलीराजपुर में 9 ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में खराबी की शिकायतें मिली हैं।
ईवीएम की खराबी की शिकायत आई हैं, उन्हें दुरुस्त कराया जा रहा है। अगर ज्यादा दिक्कत होती है तो आधे घंटे में ईवीएम बदल देते हैं।