New Delhi: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने साफ कर दिया है कि भारत इस सा सार्क बैठक में शामिल नहीं होगा. उन्होंने कहा, हम सार्क समिट में शामिल होने के पाकिस्तान के निमंत्रण पर सकारात्मक जवाब नहीं दे रहे हैं. क्योंकि मैं पहले ही कह चुकी हूं कि जब तक पाकिस्तान भारत में आतंकी गतिविधियों को नहीं रोकता तब तक बातचीत नहीं होगी इसलिए हम सार्क में शामिल नहीं होंगे|
EAM Sushma Swaraj: We are not responding to it( invitation by Pakistan for SAARC summit) positively because as I said unless and until Pakistan stops terror activities in India, there will be no dialogue, so we will not participate in SAARC pic.twitter.com/ufb2H9UDuD
— ANI (@ANI) November 28, 2018