नई दिल्ली: कर्ज माफी समेत कई अन्य मांगों को लेकर आज हजारों की तादाद में किसान संसद भवन को घेरेंगे. रामलीला मैदान से किसानों का ये मार्च शुरू हो गया है.
देश के अन्नदाता किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं. देश के अलग-अलग कोने से आए लगभग एक लाख किसान अपनी मांगों को रखने के लिए गुरुवार रात को ही दिल्ली के रामलीला मैदान में जुट गए थे. इन्होंने हजारों की संख्या में आज संसद भवन तक मार्च किया. प्रदर्शनरत किसानों की मांगे हैं कि उन्हें फसलों की सही कीमत मिले, कर्ज माफी हो और किसानों की समस्या पर संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए.
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी में कई जगह ट्रैफिक रूट को भी बदला गया है. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले लगभग 200 किसान संगठनों, राजनीतिक दलों और अन्य समाजिक संगठनों से किसानों की मांग का समर्थन करते हुए आंदोलन में भागीदारी की है.
किसानों के साथ इस आंदोलन में डॉक्टर, वकील, पूर्व सैनिक, पेशेवर और छात्रों सहित समाज के तमाम वर्गों के लोग भी शामिल हैं. गुरुवार से ही ये किसान रामलीला मैदान में डटे हुए थे.
किसान लंबे समय से अपनी मांगों के पूरे नहीं होने के कारण प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी हो रहे प्रदर्शन से पहले किसानों ने अक्टूबर के महीने में दिल्ली में प्रदर्शन के लिए कूच किया था. इस दौरान किसानों को दिल्ली और यूपी बॉर्डर के पास ही रोक दिया गया था और उन्हें राजधानी में आने नहीं दिया गया. इस दौरान पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बल प्रयोग भी किया था. पुलिस के बल प्रयोग में कई किसान घायल हुए थे. भारतीय किसान यूनियन ने किसानों के इस प्रदर्शन की अगुआई की थी.