भोपाल: साकेत नगर 2-बी सेक्टर से लापता हुई आठवीं की छात्रा सलोनी सिन्हा दो दिन बाद शनिवार सुबह कॉलोनी में ही मिल गई। बताया जा रहा है कि सुबह गस्त कर रही पुलिस को वो अकेली झाड़ी के पीछे जाती दिखाई दी। फिलहाल सलोनी को उसके घर पर ही रखा गया है।
सलोनी अभी सहमी और डरी हुई है। इसलिए पुलिस ने उससे पूछताछ नहीं की है। एक महिला पुलिसकर्मी की सलोनी के घर पर ही ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस के मुताबिक, बच्ची को थोड़ा रिलेक्स होने के बाद मेडिकल और काउंसलिंग कराई जाएगी।