- विदेश

शक्तिशाली भूकंप से पूरा उत्तर अमेरिका दहल गया

अमेरिका: अलास्का का दक्षिणी केनाई प्रायद्वीप 7 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के आने के बाद दहल गया. यहां भूकंप इतना विनाशकारी था कि जमीन में दरार तक आ गई. लोग इधर उधर भागने लगे. घरों में रखा सामान उलट-पुलट होने लगा. भूकंप इतना खतरनाक था कि इसके बाद 40 से ज्यादा बार धरती हिली.

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप राज्य के सबसे बड़े शहर एंकोरेज के 7 मील उत्तर में केंद्रित था. भूकंप के बाद एक बड़े इलाके में बिजली गुल हो गई जिसके बाद करीब 10 हजार लोगों ने अंधेरे में ही रात बिताई. भूकंप के बाद कई इमारतें और पुल ध्वस्त हो गए हैं. बता दें कि करीब 3 लाख लोग आसपास के क्षेत्र में और 1 लाख लोग एंकोरेज में रहते हैं.

हवाई और रेल सेवाओं पर भी भूकंप का असर पड़ा है. एन्कोराज हवाई अड्डा फिलहाल खुला है लेकिन राज्य के भीतर चलने वाली एक बड़ी विमानन कंपनी ने शनिवार दोपहर तक अपनी सेवाएं रोक दी हैं. वॉशिंगटन डीसी में मौजूद अलास्का की सीनेटर लीज़ा मुर्कोवस्की ने कहा है कि एन्कोराज में हुई क्षति का असर पूरे राज्य में पड़ सकता है. उन्होंने कहा, क्षेत्रीय स्तर पर एन्कोराज यहां की अर्थव्यवस्था के केन्द्र में है और अलास्का आने वाला 85 फ़ीसदी सामान यहीं पर आता है भले ही वो ब्रेड, बटर, दूध, सब्ज़ियां हो या फिर इमारत बनाने का सामान.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया के ज़रिए अलास्का के लोगों से कहा कि वो उनकी हरसंभव मदद करेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, अलास्का के महान लोगों, आपकी जगह पर एक बड़े भूकंप की ख़बर है. आपकी मदद के लिए वहां प्रशिक्षण प्राप्त जानकार हैं कृपया उनकी बातें सुनें. सरकार आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *