ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में कूटनीति की बिसात बिछी है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर दुनिया भर के शीर्ष नेताओं से मिल रहे हैं. अमेरिका और जापान से बैठक के बाद पीएम मोदी ने अर्जेंटीना में एक नया नारा भी दिया.
मोदी ने जय (J A I- जापान, अमेरिका, इंडिया) का नारा दिया. उनके मुताबिक जय का मतलब है सफलता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह मंत्र अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में दिया. मौका था जापान-अमेरिका और भारत की पहली बार हुई त्रिपक्षीय मुलाकात का.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस त्रिपक्षीय बैठक को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पित तो बताया ही, साथ ही कहा कि अगर तीनों देश मिलकर आगे बढ़ें तो जय सुनिश्चित है.
ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति ने सही ही कहा कि ये तीनों देशों के बीच सबसे मजबूत संबंधों का दौर है. ट्रंप ने कहा कि भारत और जापान से संबंध किसी भी दौर में इतने मजबूत नहीं रहे. साथ ही उन्होंने स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की बात भी सामने रखी.