भुवनेश्वर: भारत ने रविवार को यहां पुरूष हाकी विश्व कप के पूल सी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक रजत पदकधारी बेल्जियम को 2-2 से ड्रा पर रोक दिया। बेल्जियम के लिये एलेनांडर हेंड्रिक्स ने आठवें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलायी।
भारत ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह (39वें मिनट) और सिमरनजीत सिंह (47वें मिनट) की बदौलत गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। लेकिन अंतिम मिनट में मेजबान टीम का डिफेंस कमजोर पड़ गया जिससे उसने 56वें मिनट में गोल गंवा दिया और दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर पहुंच गयी। बेल्जियम के लिये साइमन गोगनार्ड ने 56वें मिनट में गोल किया। इस ड्रा से हालांकि दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत ने पूल सी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया क्योंकि वह गोल अंतर में बेल्जियम से आगे है। दोनों टीमों ने अपने अपने दो मुकाबलों में एक जीत दर्ज की है और एक ड्रा खेला है।