नई दिल्ली: कांग्रेस ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए झूठ बोलकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने दावा किया है कि पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा की हार तय देख बौखलाए प्रधानमंत्री झूठे आरोपों के सहारे संवाद की मर्यादा को नीचे ले जा रहे हैं। कांग्रेस ने उलटे एनडीए सरकार और भाजपा पर अगस्टा वेस्टलैंड हैलिकॉप्टर बनाने वाली कंपनी ‘फिनमेकेनिका’ को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
अगस्ता सौदे के रिश्वत प्रकरण में भारत प्रत्यर्पित कर लाए गए बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस नेतृत्व पर किए गए वार के जवाब में पार्टी ने यह पलटवार किया। कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने बयान जारी कर कहा कि अगस्ता की मूल कंपनी फिनमेकेनिका को मदद और प्रोत्साहन देने में मोदी सरकार की भूमिका छिपी नहीं है। अब इसे छिपाने के लिए ही सरकार सारा षड्यंत्र रच रही है।
सुरजेवाला ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा कोई भी दूसरा उदाहरण नहीं मिलता कि कभी किसी प्रधानमंत्री को बदला लेने के लिए विपक्षी नेताओं के खिलाफ झूठे सबूत जुटाने में संलिप्त पाया गया हो। विपक्षी नेताओं को फंसाने के लिए सीबीआई, इडी और आयकर विभाग के घोर दुरूपयोग के किस्से तो अब देश व सर्वोच्च अदालत के सामने हैं।