भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभ चुनावों की मतगणना 11 दिसंबर को होगी, उसके पहले भाजपा और कांग्रेस जीत के अपने-अपने दावे कर रही है। गुरुवार को पार्टी प्रत्याशियों की बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया से दावा किया है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में 140 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। इस बीच बैठक में सिंधिया की फोटो नहीं होने पर भी चर्चाएं होती रहीं। हालांकि मुख्यमंत्री बनने के सवाल को कमलनाथ ज्यादा कुछ नहीं बोले।
कमलनाथ ने कहा चुनाव भाजपा और मतदाता के बीच था। उन्होंने कहा पार्टी ने गुजरात और कर्नाटक चुनाव में कुछ ग़लतियां की थीं। उन गलतियों से सबक लेकर हमने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नई रणनीति बनाई और उस पर अमल किया। अगले 5 दिन में मध्य प्रदेश नया इतिहास लिखेगा। उन्होंने कहा मुझे एक्जिट पोल करने वालों ने फोन किया है, कि आप जीत रहे हैं।