नई दिल्ली : एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच नजदीकी मुकाबला दिख रहा है. एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के मुताबिक राज्य की 230 सीटों में से भाजपा को 110 सीटें मिलती दिख रही हैं. तो कांग्रेस को 108 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बीएसपी के खाते में दो और अन्य के खाते में 10 सीटें जा सकती हैं. अलग-अलग संस्थानों की बात करें तो इंडिया न्यूज-एमपी नेटा के पोल के मुताबिक बीजेपी को 106, कांग्रेस को 112 और अन्य को 12 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, इंडिया टुडे-एक्सिज माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 102-120 के आसपास सीटें मिल सकती हैं. तो दूसरी तरफ, कांग्रेस के खाते में 104-122, बीएसपी के खाते में 1-3 और अन्य के खाते में 3-8 सीटें जा सकती हैं.
रिपब्लिक-सी वोटर के एग्जिट पोल पर नजर डालें तो बीजेपी को 90-106, कांग्रेस को 110-126 और अन्य के खाते में 6-22 सीटें जा सकती हैं. टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स के पोल की बात करें तो बीजेपी को 126, कांग्रेस को 89, बीएसपी को 6 और अन्य दलों को 9 सीटें मिल सकती हैं. इसी तरह, रिपब्लिक टीवी-जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 108-128, कांग्रेस को 95-115 और अन्य को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं.
बीपी न्यूज और सीएसडीएस के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी के खाते में 94 सीटें आती दिख रही हैं जबकि कांग्रेस यहां 126 सीटें जीतती दिख रही है. अन्य के खाते में 10 सीटें जा रही हैं. न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में बीजेपी को 108 से 112 सीटें और कांग्रेस को 105 से 109 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य के खाते में 11 से 15 सीटें आती बताई जा रही हैं.
इंडिया टीवी का एग्जिट पोल बीजेपी की सरकार बनती दिखा रहा है. इसके एग्जिट पोल में बीजेपी को 122 से 130 जबकि कांग्रेस को 86 से 92 सीट मिल रही हैं. बीएसपी को 4 से 8 और अन्य को 8 से 10 सीटें मिलती बताई जा रही हैं.न्यूज 24 और पेस मीडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को 98 से 108 और कांग्रेस को 110 से 120 सीटें मिलती दिखाई जा रही हैं. अन्य के खाते में 10 से 14 सीटें जाती दिख रही हैं.
इस बार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. हालांकि कई जगहों से ईवीएम और वीवीपैट मशीनें खराब होने की शिकायतें आईं. इसके बावजूद चुनाव आयोग के मुताबिक मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड 75% मतदान हुआ है.