होशंगाबाद: ईवीएम (EVM) की सुरक्षा की तमाम चर्चाओं के बीच होशंगाबाद के स्ट्रांग रूम से 100 मीटर की दूरी पर लगी आग से अफरातफरी मच गई। आग की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया, लेकिन आग कैसे और क्यों लगी। इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
होशंगाबाद के होम साइंस कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां पर ईवीएम (EVM) सुरक्षित रखी गईं हैं। कॉलेज के पार्किंग के पीछे थोड़ी दूर पर ही झाड़ियों में आग लग गई। इसे बुझाने के लिए फायर बिग्रेड को बुलाना पड़ा। असल में आग कचरे में लगी थी और धीरे-धीरे फैल गई थी। अगर समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो वह स्ट्रांग रूम तक फैल सकती थी।