- देश

यह चुनाव सेमीफाइनल नहीं, 2019 में सीधा फाइनल होगा: राजनाथ सिंह

मथुरा: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पांच राज्यों में हुए चुनावों के नतीजों को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। उन्होंने एग्जिट पोल के अनुमानों को खारिज करते हुए कहा कि 11 दिसंबर को नतीजे भाजपा के पक्ष में आएंगे। उन्होंने कहा कि ये चुनाव सेमीफाइनल नहीं, बल्कि फाइनल तो 2019 में होगा।

गृहमंत्री रविवार को जीएलए यूनिवर्सिटी में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। जब उनसे पूछा कि क्या इन विधानसभा चुनावों को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल समझा जाए? इस सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि 2019 का कोई सेमीफाइनल नहीं, बल्कि सीधा फाइनल ही होगा। इन चुनावों को सेमीफाइनल नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणामों के लिए 11 दिसंबर का इंतजार कीजिये। अभी से आकलन करना गलत होगा। चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में ही आएंगे।

दिल्ली में संघ की धर्मसभा पर राजनाथ ने कहा कि धर्मसभा पर कोई आपत्ति नहीं, यह अच्छी बात है। अगर राम मंदिर बनता है, तो यह हम सबके लिए खुशी की बात है। बुलंदशहर प्रकरण में एक सैनिक के पकड़े जाने पर राजनाथ ने कहा कि यह प्रदेश सरकार का मामला है और प्रदेश सरकार इसकी जांच कर रही है। वे इस मामले में और कुछ नहीं बोलना चाहते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *