नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल(Urjit Patel) के इस्तीफे को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। मनमोहन ने उर्जित पटेल के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि यह देश की अर्थव्यवस्था को लगा एक गंभीर झटका है।
एक बयान में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि आरबीआई गवर्नर के अचानक हुए इस्तीफे में भारत की तीन खरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था की संस्थागत नींव को नष्ट करने की मोदी सरकार की कोशिशों के संदेश नहीं हों। उन्होंने कहा कि अल्पकालिक राजनीतिक फायदों के लिए संस्थाओं को खत्म करना मूर्खता होगी।