मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. इस बार मतगणना के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. एमपी की 230 सीटों के लिए हुए चुनावों की मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है.मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांता राव ने बताया, ‘मतगणना 51 जिलों में लगभग 1200 सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है’. राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने में आ रही है. कभी कांग्रेस आगे होती है तो थोड़ी ही देर में बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आने लगता है. इन चुनावों में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बुधनी विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं.