राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब सभी सीटों के रुझान आ गए हैं. राजस्थान में कुल 199 में से 199 सीटों के रुझान आ गए हैं, जिसमें से 97 सीटों पर कांग्रेस तो 77 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. बसपा को चार और अन्य उम्मीदवारों को 21 सीटों पर बढ़त मिली है. ऐसे में बसपा और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. स्पष्ट बहुमत न मिलने की स्थिति में निर्दलीय और बसपा किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है.
वहीं मतगणना शुरू होने के समय कांग्रेस ने बीजेपी से दोगुनी सीटों पर बढ़त बना ली थी, हालांकि बाद में बढ़त का अंतर कम हुआ है. करीब 20 हजार कर्मचारी सुबह आठ बजे से मतगणना कर रहे हैं. राज्य में कुल 35 केंद्रों पर वोटों की गिनती हो रही है. इनमें से जयपुर और जोधपुर में दो-दो केंद्रों पर तथा बाकी 31 जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है. राजस्थान की 200 में से 199 सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान हुआ था. इस बार राजस्थान में मतगणना स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
राजस्थान की टोंक सीट पर बढ़त बनाए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि ठीक एक साल पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला था, राजस्थान चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन उनको गिफ्ट है.