नई दिल्ली: पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर नजर आ रही है। जीत-हार का फैसला दोपहर तक हो पाएगी, लेकिन दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर अभी से जश्न का माहौल है। यहां तक कि कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और कुछ कार्यकर्ताओं ने डांस भी किया।
ताजा रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर रही है और वहां पर सरकार बनने के प्रबल आसार है। ऐसे में राजस्थान में कांग्रेस की बढ़त पर दिल्ली के अकबर रोड पर कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। जश्न का यह सिलसिला लगातार जारी है।
पांचों चुनावी राज्यों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के उम्मीद कर रहे हैं। इसी उम्मीद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दफ्तर के बाहर हवन भी किया और हवन का सिलसिला दोपहर तक जारी रहेगा।