नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि हमने पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों से उनकी राय ली है. जल्द ही मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला किया जाएगा| एक तरफ जहां सभी को उम्मीद थी कि राहुल गांधी कुछ ही देर में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे. लेकिन अब सस्पेंस बढ़ता जा रहा है|
मुख्यमंत्री पद के लिए दंगल अब तेज होता जा रहा है. सचिन पायलट के समर्थक दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं. इससे पहले जयपुर में भी सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थकों ने नारेबाजी की थी. सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हैं, उनकी अगुवाई में ही पार्टी ने जीत दर्ज की है. समर्थक लगातार सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं.
#WATCH: Supporters of Congress leader Sachin Pilot raise slogans outside All India Congress Committee headquarters in Delhi demanding his selection as Rajasthan Chief Minister pic.twitter.com/KSZ6nnMPHc
— ANI (@ANI) December 13, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठकों को दौर लगातार जारी है. पहले सचिन पायलट ने राहुल से मुलाकात की और उसके बाद अब अशोक गहलोत उनके साथ बैठक कर रहे हैं. इसी बैठक के बाद तय हो जाएगा कि आखिर राजस्थान का ताज किसके सिर सजेगा|
राजस्थान से निर्दलीय विधायक लगातार अशोक गहलोत के पक्ष में बयान दे रहे हैं. विधायकों का कहना है कि राजस्थान की जनता और उनकी मांग है कि अशोक गहलोत को ही मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी जाए.
मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षक एके एंटेनी, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य बुधवार रात को ही दिल्ली पहुंच गए थे. सभी आज राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे.
एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में CM के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है तो वहीं सूत्रों की मानें तो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने बुधवार को करीब 30 विधायकों के साथ अलग से बैठक की. आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह चुनाव के दौरान शांत रहे थे, उन्होंने कोई बयान नहीं दिया था. हालांकि, दिग्विजय राज्य की राजनीति पर बारीकी से नजर बनाए हुए थे.
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल, टी.एस. सिंहदेव के बीच मुकाबला चल रहा है. कांग्रेस डिप्टी सीएम के फॉर्मूले पर काम कर रही है !