नई दिल्ली/जयपुर: राजस्थान की कमान कौन संभालेगा इसका फैसला हो चुका है। सभी कयासों को विराम देते हुए अशोक गहलोत को राजस्थान की तीसरी बार कमान सौंपी गई है। इसके साथ ही सचिन पायलट राजस्थान के डिप्टी सीएम होंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक तस्वीर ट्ववीट की है, जिसमें उनकी बायीं तरफ सचिन पायलट का हंसता मुस्कुराता हुआ चेहरा है तो दाईं तरफ अशोक गहलोत के चेहरे पर हंसी का भाव देखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया है यूनाइटेड कलर्स ऑफ राजस्थान। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो सका है कि राजस्थान की कमान किसके हाथ में जा रही है।
The united colours of Rajasthan! pic.twitter.com/D1mjKaaBsa
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2018
ख्यमंत्री बनने के बाद गहलोत ने कहा कि जनता, राहुल गांधी और विधायकों का शुक्रिया अदा किया है. गहलोत ने कहा कि हम राजस्थान में सुशासन लाएंगे.
सचिन पायलट ने कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और विधायकों को गहलोत को मुख्यमंत्री चुनने के इस फैसले के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा. वहीं गहलोत के मुख्यमंत्री बनने के बाद जयपुर में उनके घर के बाहर जश्न का माहौल है.