नई दिल्ली: विवादित राफेल डील मामले की जांच की जाए या नहीं, इस पर आज सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच ने अपना फैसला सुना दिया है. देश की सबसे बड़ी अदालत ने फ्रांस के साथ हुए 36 लड़ाकू राफेल विमान खरीदने को लेकर अपनाई गई प्रक्रिया को सही ठहराया और कहा कि कीमत तय करना उसका काम नहीं है. कोर्ट ने कहा कि राफेल सौदे में फैसला लेने की प्रक्रिया पर शक करने का कोई अवसर नहीं है.
इसी के साथ, सौदे को लेकर दायर की गई सभी याचिकाओं को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
कोर्ट के इस फैसले को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दरअसल, कांग्रेस लगातार मोदी सरकार का घेराव करते हुए राफेल डील में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाती आई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल को Big Scam कहते आए हैं।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये मामला पहले से ही साफ था। इसमें किसी तरह की धांधली नहीं की गई थी। लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस इस मुद्दे को उठा रही थी।उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी थी कि ये दो सरकारों के बीच किया गया सौदा था।
Home Minister Rajnath Singh on SC dismisses petition seeking Court probe in #Rafale deal: The matter was crystal clear from the beginning and we have been saying that the allegations leveled by Congress were baseless and to gain political mileage. pic.twitter.com/G1Nfsv64j6
— ANI (@ANI) December 14, 2018
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी टीएमसी सांसद सौगत राय ने कहा कि अदालत ने जो फैसला दिया है वो सही है। लेकिन राजनीतिक दलों को इस मुद्दे पर जेपीसी की जांच से पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो अदालत के फैसले पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करेंगे। ये बात अलग है कि इस मुद्दे के राजनीतिक निहितार्थ हैं और हमें उस पर गौर करना होगा।
Saugata Roy,TMC : Supreme Court said what it thinks was right but the political parties demand a JPC probe into #Rafaledeal pic.twitter.com/3Nv8Q2owrp
— ANI (@ANI) December 14, 2018
दो इंजन वाले इस लड़ाकू विमान का निर्माण फ्रांस की सरकारी कंपनी दसाल्ट एविशन करती है।
केंद्र ने राफेल सौदे का बचाव करते हुए कीमत को सार्वजनिक करने की मांग का विरोध किया था। केंद्र की तरफ से अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा था कि 2016 के एक्सचेंज रेट के मुताबिक खाली राफेल जेट की कीमत 670 करोड़ रुपये है। लेकिन, पूरी तरह से हथियारों से लैस राफेल विमान की कीमत को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, क्योंकि इससे देश के दुश्मन फायदा उठा सकते हैं।