- देश, प्रदेश

छत्तीसगढ़ में सीएम पर अभी भी सस्पेंस, राजस्थान और MP में सीएम तय

रायपुर: राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जीत के बाद सीएम को लेकर कांग्रेस को खूब मथापच्ची करनी पड़ी है। काफी जद्दोजहद के बाद राजस्थान और एमपी में तो सीएम के नाम का ऐलान हो गया है लेकिन छत्तीसगढ़ में अभी भी कई नामों के बीच पेच फंसा है। अब सबकी नजरें छत्तीसगढ़ पर टिक गई हैं। दिल्ली में राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ से बुलाए गए नेताओं की मुलाकात खत्म हो गई है।

माना जा रहा है कि राहुल गांधी कुछ और नेताओं से चर्चा कर यहां भी सीएम के नाम पर अंतिम मुहर लगा देंगे। इसके साथ यह भी खबरें हैं कि शनिवार को रायपुर में विधायक दल की बैठक में इसका फैसला होगा। हालांकि इन सबके बीच अभी भी यहां सीएम के नाम पर सस्पेंस बरकरार है।

मुख्यमंत्री की दौड़ में यहां चार नेताओं के नाम सबसे आगे हैं।

Image result for भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव

इनमें भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू हैं। इस रेस में सबसे आगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल का नाम चल रहा है। वहीं पिछली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे टीएस सिंह देव भूपेश बघेल को कड़ी चुनौती दे रहे हैं।

भूपेश बघेल ने शुक्रवार सुबह कहा था कि विधायकों की सहमति से फैसला लिया गया है कि मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला पार्टी आलाकमान ले। 90 विधानसभा वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 68 सीटें मिली हैं। भूपेश बघेल के नेतृत्व में ही कांग्रेस ने यह चुनाव लड़ा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद शक्ति ऐप के जरिए कार्यकर्ताओं का मन टटोलने की भी कोशिश की। पहली बार ऐसा देखने को मिला कि कांग्रेस विधायक दल के अलावा आम कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री चयन को लेकर राय ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *