मुंबई: उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा और आनंद पीरामल बुधवार को एक-दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। शादी अल्टामाउंट रोड स्थित अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ में हुई। मुकेश और अनिल अंबानी काफी देर तक एंटीलिया के बाहर बरातियों व मेहमानों का स्वागत करते दिखे। इस दौरान जब केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एंटीलिया पहुंचे, तो मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत ने पहले हाथ जोड़े और फिर पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया।