भोपाल:भोपाल के जम्बूरी मैदान में कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दोपहर 2:30 बजे उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के अलावा 10 अन्य दलों के नेता मौजूद रहे। वहीं, 4 पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बाबूलाल गौर, दिग्विजय सिंह और कैलाश जोशी भी मंच पर मौजूद थे।
#WATCH Madhya Pradesh: Former CM Shivraj Singh Chouhan, Jyotiraditya Scindia and Kamal Nath at Nath's swearing-in ceremony in Bhopal. pic.twitter.com/KrTz5RB5JT
— ANI (@ANI) December 17, 2018
मध्यप्रदेश वासियों का हार्दिक अभिनंदन|
आपने सत्य और प्यार के रास्ते पर चलने वाली कांग्रेस पार्टी को विजयी बना कर एक बड़ा संदेश दिया है|
आपकी प्रगति हमारा संकल्प है|
हम पूरी लगन से आपकी सेवा करेंगे|कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई| आपकी आवाज़ बुलंद रहे| pic.twitter.com/6cZyNtwogD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 17, 2018
शपथ ग्रहण से पहले कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज का हाथ थामा। इससे पहले शिवराज और दिग्विजय सिंह ने कैलाश जोशी के पैर छुए। शिवराज ने राकांपा प्रमुख शरद पवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला से भी हाथ मिलाया।
Madhya Pradesh: National Conference President Farooq Abdullah, Congress leader Digvijaya Singh and Mallikarjun Kharge, Andhra Pradesh CM & TDP Chief N Chandrababu Naidu, NCP chief Sharad Pawar and other leaders at the swearing-in ceremony of CM designate Kamal Nath, in Bhopal. pic.twitter.com/q4UcVtHpLo
— ANI (@ANI) December 17, 2018
कमलनाथ के मंच पर 2019 के मद्देनजर विपक्षी एकजुटता भी देखने को मिली. मंच पर जनता दल सेकुलर के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, एनसीपी नेता शरद पवार, लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, झामुमो नेता हेमंत सोरेन और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत कई दूसरे नेता भी मंच पर नजर आए.
Madhya Pradesh: Former CM Shivraj Singh Chouhan and other leaders at the swearing-in ceremony of CM designate Kamal Nath, in Bhopal. pic.twitter.com/53HxMd5ktB
— ANI (@ANI) December 17, 2018
इनके अलावा आंध्र प्रदेश सीएम चन्द्रबाबू नायडू, प्रफुल्ल पटेल, एच डी कुमारस्वामी, एमके स्टालिन, कनिमोझी, दिनेश त्रिवेदी, बाबूलाल मरांडी, वी नारायनस्वमी, नवजोत सिंह सिद्धू, मल्लिकार्जुन खड़गे, राज बब्बर समेत कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी यहां पहुंचे.
कमलनाथ 9 बार लोकसभा के लिए चुने जा चुके हैं. वह साल 1980 में 34 साल की उम्र में छिंदवाड़ा से पहली बार चुनाव जीते जो अब तक जारी है. कमलनाथ 1985, 1989, 1991 में लगातार चुनाव जीते. 1991 से 1995 तक उन्होंने नरसिम्हा राव सरकार में पर्यावरण मंत्रालय संभाला. वहीं 1995 से 1996 तक वे कपड़ा मंत्री रहे.