ऑस्ट्रेलिया ने भारत से पर्थ टेस्ट 146 रनों से जीता. भारतीय टीम 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन लंच से पहले ही 140 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली. चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. भारत ने एडिलेड टेस्ट 31 रनों से जीता था.
That winning feeling!
Australia celebrate their first Test victory in more than nine months!#AUSvIND | @Toyota_Aus pic.twitter.com/FVTNoypHL3
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2018
ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट चटकाए. मैच में कुल 8 (5+3) विकेट झटकने वाले ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे.