नई दिल्ली: शुक्रवार यानि 21 दिसंबर से देश भर के ज्यादातर सरकारी बैंक लगातार पांच दिन के लिए बंद रहेंगे। इन पांच दिनों में दो दिन हड़ताल रहेगी। हालांकि इन पांच दिनों में एक दिन बैंक खुलेंगे, लेकिन कर्मचारियों की संख्या न के बराबर रहने की संभावना है।
क्रिसमस की छुट्टियां में पड़ेगा असर
क्रिसमस की छुट्टियों के बीच कैश की मारा मारी हो सकती है। हालांकि दोनों दिन अलग-अलग बैंक यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो सकती है।
इन दो दिन रहेगी हड़ताल
महीने के आखिर में एक हड़ताल क्रिसमस से पहले और दूसरी इसके अगले दिन होगी। पहली हड़ताल 21 दिसंबर और दूसरी 26 दिसंबर को होगी। पहली हड़ताल का आयोजन ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडेरेशन करने जा रही है।
ऐसे रहेंगे पांच दिन बंद
21 तारीख को शुक्रवार है। 22 तारीख को महीने का चौथा शनिवार है। 23 तारीख को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। सोमवार 24 दिसंबर को बैंक खुलेंगे। फिर 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी सभी बैंकों में रहेगी। इसके बाद 26 तारीख को बुधवार को भी बैंक में हड़ताल के कारण छुट्टी रहेगी।