प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नमो ऐप के जरिये पुडुचेरी और तमिलनाडु में बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात की. इस पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हर चुनाव से पहले कांग्रेस ईवीएम का मुद्दा उठाती है. उन्होंने कहा, कांग्रेस का डीएनए अभी भी वैसा ही है. जब जीतते हैं तो कहते हैं ईवीएम ठीक है और नतीजे से पहले उसी ईवीएम पर संदेह भी पैदा कर देते हैं.
पीएम ने कहा कि ईवीएम को लेकर कांग्रेस बस संदेह का माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. चुनाव हारने पर वो ईवीएम का रोना रोती है और चुनाव जीतने पर आसानी से इसी ईवीएम के नतीजे स्वीकार कर लेती है.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के आलोकतांत्रिक व्यवहार का सही जवाब लोकतंत्र को मजबूत करना है. लोकतंत्र के लिए सूचना और जागरूकता महत्वपूर्ण है. हमें कांग्रेस और इसके खतरनाक खेलों के बारे में लोगों को सूचित करना चाहिए.