भोपाल: प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 29 दिसंबर और 19 जनवरी को प्रस्तावित उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने शुक्रवार को इस बारे में आदेश जारी किए। इसमें कहा गया है कि इन परीक्षाओं के आयोजन की तारीखों में एक माह की आगे बढ़ा दिया गया है।
अब ये परीक्षा कब होगी, इसकी नई तारीख फिलहाल बोर्ड ने नहीं बताई। परीक्षा का अगला टाइम-टेबल जल्द ही पीईबी की वेबसाइट http://www.peb.mp.gov.in/ पर अपलोड कर दिया जाएगा। वर्ग-2 के लिए करीब 4.50 लाख और वर्ग-1 के लिए 2.25 लाख आवेदन आए हैं। वर्ग-2 में जहां 11,374 पदों के लिए परीक्षा होना है, वहीं वर्ग-1 के लिए 19,200 पद हैं