- देश

लोकसभा चुनाव लड़ेंगे कमल हासन

चेन्नई: अभिनेता और राजनेता कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (MNM) अगले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु के विकास पर फोकस कर रही है। अगले चुनावों में समान विचारधारा वाली पार्टियों से गठबंधन करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगा कि उनकी पार्टी किसी गठबंधन का हिस्सा बनेगी या उसका नेतृत्व करेगी।

कमल हासन ने इसी साल फरवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) का गठन किया है। वे लगातार राज्य की एआईएडीएमके और केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।

हासन ने कहा- मैं चुनाव लड़ूंगा, जल्द ही कमेटी उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि वे ऐसी किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे, जो तमिलनाडु के डीएनए को बदलने की कोशिश करता है।

पिछले महीने कमल हासन ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी तमिलनाडु की 20 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवार उतारेगी। यहां मद्रास हाईकोर्ट द्वारा अन्नाद्रमुक के 18 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के बाद से ये सीटें खाली हैं। वहीं, दो सीटें एम करुणानिधि और एके बोस के निधन के बाद से खाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *