इंडोनेशिया में शनिवार रात को आई सुनामी की तबाही से मरने वालों की संख्या 160 से अधिक पहुंच गई है. जबकि 745 लोग घायल बताए जाते हैं, कई लोग अब भी लापता हैं. ज्वालामुखी से जुड़ी गतिविधि की वजह से जावा और सुमात्रा के गांवों और लोकप्रिय टूरिस्ट स्थलों पर भारी बर्बादी हुई है.