इंदौर: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान के बयान पर तंज सकते हुए कहा है कि राज्य में ‘टाइगर’ का संरक्षण किया जाएगा. दिग्विजय ने कहा, ‘टाइगर का संरक्षण किया जाएगा. यह दुर्लभ प्राणी होता जा रहा है.’ दिग्विजय सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि ‘किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, टाइगर अभी जिंदा है.’