राजस्थान: अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो गया है. सोमवार को राज्यपाल कल्याण सिंह ने राजभवन में 23 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इनमें 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री शामिल हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने मंत्री बनाए जाने वाले विधायकों को रविवार को फोन करके इसकी सूचना दी थी.
राजभवन में सुबह 11.30 बजे आयोजित किए शपथ ग्रहण समारोह के लिए गहलोत मंत्रिमंडल के सभी सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय से एक साथ बस में सवार होकर राजभवन पहुंचे. इससे पहले पीसीसी में मंत्रिमंडल के सदस्यों का अभिनंदन किया गया. बाद में वहां से उन्हें तिलक लगाकर रवाना किया गया. हिंडौली विधायक अशोक चांदना शपथ लेने के लिए सूट पहनकर पहुंचे, जबकि अन्य सभी सदस्य कुर्ता-पायजमा और जैकेट पहनकर ही आए.
Jaipur: Swearing-in ceremony of 13 cabinet ministers & 10 state ministers of newly-formed Rajasthan govt underway at Raj Bhavan. Bulaki Das Kalla, Shanti Kumar Dhariwal & Prasadilal Meena have taken oath as Cabinet Ministers. pic.twitter.com/O66o8jTZgd
— ANI (@ANI) December 24, 2018
समारोह में सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत कांग्रेस के पदाधिकारी, मंत्रियों के परिजन और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. समारोह में सीएम गहलोत ने एक-एक कर सभी मंत्रियों को नाम लेकर मंच पर बुलाया. वहां राज्यपाल कल्याण सिंह ने उनको शपथ दिलाई. एक दो दिन में आलाकमान से चर्चा के बाद मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया जाएगा.