- विदेश

इंडोनेशिया सुनामी से मरने वालों की तादाद 281 हुई, हजारों घायल

जकार्ता: इंडोनेशिया की सुंदा खाड़ी में सुनामी की चपेट में आकर 281 लोगों की मौत हो गई। 1000 से ज्यादा जख्मी हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार देर रात अनाक क्राकातोआ ज्वालामुखी फटने के बाद समुद्र के नीचे भूस्खलन आ गया। इससे उठी ऊंची लहरों ने तटीय इलाकों में तबाही मचा दी। दक्षिणी सुमात्रा के किनारे स्थित कई इमारतें तबाह हो गईं।

इंडोनेशिया के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। इमारतों के मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए पहले ही पुलिस के साथ सैन्यकर्मियों को लगाया गया है। सुंदा खाड़ी इंडोनेशिया के जावा और सुमात्रा द्वीप के बीच है। यह जावा समुद्र को हिंद महासागर से जोड़ती है। सुमात्रा के दक्षिणी लाम्पुंग और जावा के सेरांग और पांदेलांग इलाके में सुनामी का सबसे ज्यादा असर पड़ा।

इसी साल जुलाई में इंडोनेशिया में एक हफ्ते के अंतराल में भूकंप के दो झटके आए थे। लोम्बोक में 7 और बाली में 6.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। इनमें सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी। इंडोनेशिया दुनिया में सबसे ज्यादा प्राकृतिक आपदाओं वाला देश है। यह ‘रिंग ऑफ फायर’ पर मौजूद है। यहां धरती के अंदर मौजूद टेक्टॉनिक प्लेट्स आपस में टकराने से भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट की घटनाएं ज्यादा होती हैं।

इंडोनेशिया से अब तबाही की डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं, यहां बीच के पास कॉन्सर्ट कर रहा रॉक बैंड सेवेंटीन लहरों में बह गया. सोशल मीडिया पर इस तबाही का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.

इंडोनेशिया का सुपरहिट रॉक बैंड सेवेंटीन जब अपना कॉन्सर्ट कर रहा था, तभी लहर आई और सब कुछ बहाकर ले गई. हादसे के बाद बैंड के मुख्य गायक रीफियान फज़रस्याह ने अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर एक संदेश भी जारी किया. वीडियो संदेश में रोते हुए रीफियान ने कहा कि उन्होंने अपना एक बेस वादक और सड़क प्रबंधक को खो दिया है, जबकि अभी भी 3 मेंबर और उनकी पत्नी गायब है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *