- प्रदेश, स्थानीय

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के मंत्रिमंडल ने शपथ ली

भोपाल: मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार का कैबिनेट गठन हो गया है. कमलनाथ मंत्रिमंडल में 28 मंत्री शामिल हुए. शपथ ग्रहण समारोह दोपहर बाद तीन बजे राजभवन में हुआ. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहे.कमलनाथ को अपनी टीम बनाने में काफी माथापच्ची करनी पड़ी. भोपाल से दिल्ली तक कई मैराथन बैठकों का दौर चला. राहुल गांधी की हरी झंडी के बाद भी मंत्रिमंडल के नामों को लेकर कमलनाथ और अन्य नेताओं के बीच बैठक हुई. तब जाकर इन 28 नामों पर मुहर लगी।

इन 28 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली है. डॉ गोविंद सिंह, आरिफ अकील, बृजेंद्र सिंह राठौर, सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, लखन सिंह यादव, विजय लक्ष्मी साधौ, हुकुम सिंह कराड़ा, तुलसीराम सिलावट, गोविंद राजपूत, ओमकार मरकाम, सुखदेव पांसे, प्रभु राम चौधरी, जयवर्धन सिंह, हर्ष यादव, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, तरुण भनोट, पीसी शर्मा, सचिन यादव, सुरेंद्र सिंह बघेल, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, प्रद्युमन तोमर, प्रदीप जायसवाल, महेंद्र सिंह सिसोदिया, इमरती देवी, प्रियव्रत सिंह.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *