दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को उत्तरप्रदेश और दिल्ली में 16 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। एजेंसी को शक है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस जैसा मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब ए इस्लाम सक्रिय हो रहा है। इसके बाद ही इनपुट के आधार पर उत्तरप्रदेश के अमरोहा के सैदपुरइम्मा गांव और दिल्ली के जाफराबाद में छापेमारी की गई।
यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि बुधवार को एनआईए के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। संदिग्धों पर एजेंसी की काफी वक्त से नजर थी। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत में बम धमाकों की साजिश रचने के आरोप में अमरोहा से 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। वहीं, अन्य 5 को पूर्वोत्तर दिल्ली से हिरासत में लिया गया।