भोपाल: रायसेन रोड पर स्थित अशोका इंक्लेव के एक मकान की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में मंगलवार को एक महिला सब इंस्पेक्टर (एम) की खून में लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। महिला एसआई के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी थी। जिससे निकला काफी खून कमरे के फर्श पर फैला था। महिला एसआई केवल तौलिया लपेटे हुए थी।
घटना की जानकारी लगने के बाद ऐशबाग पुलिस मौके पर पहुंची, घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। कमरे से किसी प्रकार के संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। शुरूआती जांच में मामले को संदिग्ध मानकर शव को पोस्टमार्टम के हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया है। जहां बुधवार को उसका पीएम किया जाएगा।