केरल /तिरुवनंतपुरम: कोच्चि स्थित नौसेना के बेस में गुरुवार सुबह हादसे में दो जवानों की मौत हो गई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि एक एयरक्राफ्ट का हैंगर नौसेना के बेस पर गिरा। इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल, अधिकारियों की ओर से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।