विदिशा: तीन दिन बाद भी मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा नहीं होने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि वैसे तो ये उनका अंदरूनी मामला है। लेकिन, पहले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर लंबी बहस चली, इसके बाद मंत्रिमंडल तय करने में पांच दिन लग गए, अब विभागों को लेकर खींचतान चल रही है, आगे देखिए क्या-क्या होता है। गुटबाजी के आधार पर सबके लोग मंत्री बन गए, लेकिन अब विभागों के लिए मारामारी ठीक नहीं है।