क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में 6 विकेट लिए। उनके इस गेंदबाजी की मदद से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 104 रन पर ऑलआउट कर दिया। बोल्ट ने केवल 16 रन के अंदर ही श्रीलंका के बाकी छह विकेट गिरा दिए। वे 11 गेंद के अंदर 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। उनके अलावा टिम साउदी ने तीन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने एक विकेट लिए।
15 balls, 6 wickets..
Unbelievable spell @trent_boult #NZvSLpic.twitter.com/MSaEzuTzL7— Misal 🇮🇳 (@MisalRaj_) December 27, 2018